पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ हाईवे पर दुग्गड्डा के पास स्विफ्ट डिजायर कार बही,एक रेस्क्यू दो लापता..
अतुल रावत,जागो ब्यूरो,कोटद्वार:
पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ हाईवे पर दुग्गड्डा के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार,कोटद्वार-दुग्गड्डा के बीच पाँचवे किलोमीटर में बरसाती नाले में बह गयी है,एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर लिया है,जबकि कार में सवार एक पचास वर्षीय पुरुष और एक तेईस वर्षीय नवयुवक के बरसाती नाले में बहने की सूचना है।