पौड़ी में पर्यटकों को आकर्षित करने के नाम करोड़ों कुर्बान!फिर भी अपनी बदहाली पर रोये देश का सबसे ऊँचा थीम पार्क कंडोलिया!

0
835

पौड़ी में पर्यटकों को आकर्षित करने के नाम करोड़ों कुर्बान!फिर भी अपनी बदहाली पर रोये देश का सबसे ऊँचा थीम पार्क कंडोलिया!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

माना कि पर्यटन नगरी और गढ़वाल कमिश्नरी पौड़ी के लोगों के लिए खुशखबरी है कि यहां के कंडोलिया वन क्षेत्र में एक मल्टीफंक्शनल थीम पार्क बनकर तैयार हो गया है, इस पार्क में स्केटिंग रिंग,ओपन थियेटर भी है,जिसका जनवरी 2021 में तत्कालीन मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकार्पण किया था,इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा था कि राज्य सरकार हर जिले में हेरिटेज स्ट्रीट को विकसित करेगी,लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि इस थीम पार्क को जनता को समर्पित करने की इतनी जल्दबाजी क्यों थी?आधे-अधूरे निर्मित थीम पार्क को,जबकि पार्क में बहुत सारे काम अधूरे पड़े थे और पुराने पार्क से उखाड़ा गया सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था,बेहद जल्दबाजी में ये पार्क जनता को समर्पित किया गया,वो तत्कालीन मुख़्यमंत्री,जिला प्रशासन पौड़ी की कार्यप्रणाली पर बड़े प्रश्न चिन्ह लगाता है,कंडोलिया देश का सर्वोच्च ऊंचाई में स्थित थीम पार्क बेशक है और पहाड़ की भौगोलिक स्थितियों के अनुरूप बने इस पार्क के माध्यम से हम पौड़ी में पर्यटन के विकास को निश्चित रूप से आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन क्रेडिट लेने के चक्कर में जिस तरह इसको बनाने और भविष्य में संचालित व रखरखाव करने की योजना बनाने में जिस तरह पौड़ी के स्थानीय निवासियों और व्यापारियों की अनदेखी की गयी,उससे इस पार्क की गतिविधियों को संचालित करने, बढ़ावा देने एवं रखरखाव हेतु उचित जनसहयोग भी नहीं मिल पा रहा है,आलम यह है कि लोकार्पण के दिन रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया ये पार्क अपने लोकार्पण के तीन महीने बाद भी रात्रि के समय एक बिजली के बल्ब हेतु तरसता है!और रात में यँहा से गुजरने पर एक भूतहा खण्डहर जैसा दिखायी पड़ता है “जागो उत्तराखण्ड” संवाददाता ने अपने कैमरे में कंडोलिया पार्क की जो बदहाल तस्वीर रिकॉर्ड की उसकी एक बानगी आप भी देखिये और अपनी ओर से भी इसकी बदहाली पर आवाज़ उठाइए क्योंकि पौड़ी है आपकी न  किसी नेता या ब्यूरोक्रेट् के बाप की!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here