बीरोंखाल ब्लॉक की घनस्याली ग्रामसभा में विकास योजनाओं के धन की बंदरबांट की शिकायत पर सीडीओ ने बैठायी जाँच..

0
1613

बीरोंखाल ब्लॉक की घनस्याली ग्रामसभा में विकास योजनाओं के धन की बंदरबांट की शिकायत पर सीडीओ ने बैठायी जाँच..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के बीरोखाल ब्लॉक की घनस्याली ग्रामसभा में पिछले प्रधान रामचरण पोखरियाल के कार्यकाल में मनरेगा समेत अन्य योजनाओं से आबंटित धनराशि की बड़े स्तर पर बंदरबांट की शिकायत मिलने के बाद,”जागो उत्तराखण्ड” ने मामला मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भट्गांई के संज्ञान में लाने पर उन्होंने मामले की गंभीरता समझते हुये बीडीओ बीरोंखाल से तत्काल दूरभाष पर संपर्क कर मामले से संबंधित पत्रावली तलब कर मामले की जाँच शुरू कर दी है,आरोप है कि खण्ड विकास कार्यालय ,बीरोंखाल द्वारा मामले को दबाने के लिये लोक सूचना अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत ग्राम घनस्याली निवासी जयपाल सिंह रावत द्वारा उक्त सम्बन्ध में मनरेगा,राज्य वित्त एवं 14 वें वित्त में व्यय की धनराशि का विवरण,आवश्यक शुल्क जमा करने पर ,सूचना उपलब्ध कराने की समयावधि बीतने पर भी नहीं दिया जा रहा है,जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय और अब “जागो उत्तराखण्ड” के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी को की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here