टिहरी-चम्बा,अंजली दहेज उत्पीड़न मौत, मामले में पुलिस की तहक़ीक़ात अहम मोड़ पर..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक में विवाहिता की दहेज उत्पीड़न मौत मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है,”जागो उत्तराखण्ड” द्वारा मामले की तहकीकात के दौरान चम्बा थाना प्रभारी सुन्दरम का बदसूरत चेहरा सबने देखा,लेकिन इस घटनाक्रम का फ़ायदा यह हुआ कि पुलिस ने पहले तो आरोपी पति गिरीश तिवारी और सास को गिरफ़्तार कर लिया और अब स्थानीय पुलिस मामले की गम्भीरता से पड़ताल करते हुये भी दिखायी दे रही है,चम्बा ब्लॉक के देवरी मल्ली गाँव में अंजली नाम की विवाहिता का शव ससुराल से बरामद हुआ था,अंजली के माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए चम्बा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था,शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया था,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आज अंजली के माता-पिता,भाई और बहन ने पुलिस के विवेचना अधिकारी के समक्ष अपने बयान दर्ज कराये हैं,उन्होंने माँग की है कि उनकी बेटी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये और आरोपी पति को फाँसी की सजा मिले, जिससे भविष्य में किसी गरीब की लड़की के साथ ऐसा जघन्य अपराध न हो सके,अंजली की बहन मनीषा ने बताया कि अंजली का पति उस पर शक करता था,जिस कारण वह उसके साथ मारपीट भी करता था,साथ ही उसकी तरफ से शादी के बाद भी दहेज की मांग की जा रही थी, वहीं, अंजली के भाई ने बताया कि अंजली की मौत के दिन उसने भी अपनी बहन के साथ वीडियो कॉल के जरिए बात की थी, जिनमें अंजली ने बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर दबाव बना रहे हैं,वहीं सीओ चम्बा जूही मनराल ने बताया कि आरोपियों पर दहेज उत्पीड़न और अन्य सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और टिहरी के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि इस मामले में दो नामजद पति गिरीश तिवारी और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है,उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है,”जागो उत्तराखण्ड” भी पुलिस की तहक़ीक़ात पर नज़र बनाये हुये है और अंचली की मौत के लिये ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवा कर ही दम लेगा।