चमोलीः खेल महाकुंभ का शुभारंभ, कबड्डी अंडर 17 में दशौली प्रथम…

0
19

गौचर/चमोली। खेल मैदान गोपेश्वर में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर ललित नारायण मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।
पहले दिन की हुई कबड्डी अंडर 17 में दशौली प्रथम व देवाल दूसरे स्थान पर रहा। जबकि खो खो अंडर 14 आयु वर्ग में गैरसैंण प्रथम तथा थराली दूसरे स्थान पर रहा।

शुभारंभ के मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत से आप यहां तक पहुंचे हैं और राज्य स्तर पर आपको जनपद का नाम रोशन करना है। खेल महाकुंभ 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें बालक तथा बालिका वर्ग के अंडर 14, अंडर-17 तथा अंडर 21 में प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाएगी। 29 नवंबर व 30 नवंबर को बालिका वर्ग की तीनों वर्गों में कबड्डी खो-खो तथा वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। आज पहले दिन हुई कबड्डी अंडर 17 टीम में दसौली प्रथम व देवाल दूसरे स्थान पर रहा तथा खो-खो अंडर-14 में गैरसैंण प्रथम व थराली दूसरे स्थान पर रहा है।

जिला युवा कल्याण अधिकारी एसएस भंडारी ने बताया कि जनपद स्तर के इस खेल महाकुंभ में ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विजेता टीम को 700 रू. द्वितीय को 500 तथा तृतीय को ₹300 का इनाम, प्रमाण पत्र व मेडल दिया जाएगा। विजेता टीम राज्य स्तर पर 12 दिसंबर से होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी सहित खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी वह प्रशिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here