श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर चम्पेश्वर महादेव में उमड़ा भक्तों का सैलाब..

0
507

श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर चम्पेश्वर महादेव में उमड़ा भक्तों का सैलाब..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट :

श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के शुभअवसर पर पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत पॉबो ब्लॉक में स्थित चम्पेश्वर महादेव में भक्तों के सैलाब ने एकत्रित होकर मन्दिर में पूजा अर्चना की,काफ़ी समय तक उपेक्षित रहे इस मन्दिर की पुनर्स्थापना का कार्य बाबा शिवगिरि ने 2003 के आसपास शुरू किया था,प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मन्दिर पंच केदार मंदिरों का अंश है,मान्यता है कि यहाँ उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले से लाये गये चंपा के वृक्ष की स्थापना की वजह से मन्दिर का नामकरण चम्पेश्वर महादेव किया गया।स्थानीय लोगों ने स्थानीय विधायक और पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज से मन्दिर का सौंदर्यीकरण कर मंदिर को उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटन मानचित्र में लाने का निवेदन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here