शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट प्लान्ट पर झूठ बोला मुख्यमन्त्री ने… दोबारा होगा आन्दोलन… : आज़ाद अली,कांग्रेस नेता
सहसपुर विधानसभा के अन्तर्गत शीशमबाड़ा में नवनिर्मित वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का उद्घाटन 23 जनवरी 2018 को मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था, लेकिन अभी महज एक पखवाड़ा ही बीता है कि इस वेस्ट मैनेजमेंट प्लान्ट से निकलने वाली बर्दाश्त से बाहर गन्दी बदबू ने स्थानीय लोगों का जीना दूभर कर दिया है ,आस पास के इलाके में ज़ी हिमगिरि विश्वविद्यालय समेत कई रिहायशी बस्तियां हैं, जंहा तक गन्दी बदबू पहुँच कर साँस लेना मुश्क़िल कर रही है ,यँहा पर ट्रेन्चिंग ग्राउण्ड या वेस्ट मैनेजमेंट प्लान्ट स्थापित करने का पूर्व से ही विरोध कर आन्दोलन चलाने वाले स्थानीय नेता और कांग्रेस प्रदेश महासचिव आज़ाद अली ने प्लांट का मुआयना कर पाया कि प्लान्ट के अन्दर भी कर्मचारी बिना मास्क और गन्दगी में काम करने के लिए बनी पोशाकों और उपकरणों के बिना ही गन्दी बदबू ,भिनभिनाती लाखों मक्खियों और जानलेवा बैक्टीरिया के बीच काम कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ,उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमन्त्री के इस दावे कि यह पूरी तरह से कवर्ड प्लांट है और इससे स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी झूठा साबित हो रहा है और यदि जल्दी स्थानीय लोगों को गन्दी बदबू और स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों से निज़ात नहीं दिलायी जाती तो, वो स्थानीय लोगों को सम्भावित महामारी से बचाने के लिए आन्दोलन को बाध्य होंगे …