मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफाः हेमा भण्डारी

0
60

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के 3 साल की प्रदेश के लिए बदहाल बताते हुए नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की। प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी की हरिद्वार जिलाध्यक्ष व् प्रवक्ता  हेमा भण्डारी ने कहा कि बड़े-बड़े नारों और वादों के साथ देवभूमि उत्तराखंड में सत्तासीन हुई। बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड को लूट का अड्डा बना दिया है। 20 साल के इस युवा प्रदेश को भ्रष्टाचार की चाशनी में लपेटा जा रहा है और इस सब में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आँखें मूंदे बैठे हैं। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात कहने वाली बीजेपी और उनके मुख्यमंत्री पर उन्हीं की पार्टी के विधायक बार-बार बोल रहे हैं कि आपके विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है और वो सुनने-समझने को तैयार नहीं हैं। लोहाघाट के बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल मुख्यमंत्री के विभाग में भ्रष्टाचार के साथ साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर ये भी आरोप लगा रहे हैं कि वे दोषियों को बचा रहे हैं।
इसलिए आम आदमी पार्टी  मांग करती  है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों के खेवनहार बने मुख्यमंत्री को तुरंत  नैतिकता के आधार पर खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके विधायक पिछले कई दिनों से इनसे शिकायत कर रहे लेकिन मुख्यमंत्री के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। यही वजह है इनके 15 विधायक दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करते और साफ तौर पर कहते इस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्हीं के विधायक उनके भ्रष्टाचार की गाथा सुना रहे। एक बस उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं जिन्हें प्रदेश के बुरे हालात दिखाई नहीं देते क्योंकि वे तो नीरो की तरह बंसी बजानें में व्यस्त हैं। उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं रह गया है। ऐसे में आम आदमी  पार्टी की उनसे दरख्वास्त भी है कि वो नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा  दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here