सूखते चिनार कब करेंगे लगाने वाले दीदार!
जागो ब्यूरो पौड़ी:
पौड़ी मुख्यालय के सर्किट हाउस द्वारीधार,घुडदौडी रोड़ के किनारे सहकारिता और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत और विधायक पौड़ी मुकेश कोली द्वारा इसी साल पच्चीस फरवरी को चिनार के वृक्षों का रोपण किया गया ,जिसमें सरकारी संसाधनों के “माले मुफ़्त दिले बेरहम” के मुहावरे को चरितार्थ करता हुआ बड़ा तामझाम भी दिखायी दिया था,मगर दुर्भाग्यवश तब लगाये गये चिनारों का दीदार करने ना मंत्री जी को फुर्सत मिली और ना ही स्थानीय विधायक पौड़ी मुकेश कोली जी को!सवाल उठता है कि आदमकद ऊंचाई से भी ऊंचे इन चिनार के वृक्षों का रोपण किया ही क्यों गया था?जब इनकी कोई देखरेख और रखरखाव हेतु ट्री गार्ड की उचित व्यवस्था भी नहीं होनी थी!हालाँकि राजधानी देहरादून जाने वाले इस रूट पर पौड़ी के कई जिम्मेदार अधिकारी और आमोखास सफ़र करते हैं, लेकिन किसी ने भी इन सूखते चिनारों की ख़बर लेना जरूरी नहीं समझा,चिनार के अधिकांश पेड़ या तो सूखकर लापता हो गए हैं या फिर जो आदमकद ऊँचाई के हैं वो सूखकर लगवाने वालों की सोच पर रोते हुये ख़ामोश खड़े हैं,इस इंतज़ार में कि कोई तो होगा जो उनकी सुध लेगा!