देहरादून। पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। बीजापुर गेस्ट हाउस में दोनों के बीच तकरीबन बीस मिनट तक बातचीत हुई। लंबे समय से सितारगंज में भूमिधरी कानून को लेकर स्थानीय लोग परेशान थे. मुलाकात के बाद ये जानकारी दी गई कि अब इस मामले का समाधान हो गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार तराई के लोगों की समस्याओं पर बेहद गंभीर है. भूमिधरी मामले का भी अगले हफ्ते पूरी तरह से समाधान कर लिया जाएगा।वहीं पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत का धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है. साथ ही कहा कि परिस्थितियां थोड़ा कठिन जरूर हैं, लेकिन हरीश रावत उन्हें ठीक कर देंगे.