सीएम धामी ने ली पहली कैबिनेट बैठक,इन प्रस्तावों पर लगी मुहर…

0
553
सीएम धामी ने ली पहली कैबिनेट बैठक,इन प्रस्तावों पर लगी मुहर…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखंड में आज नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई है। ये बैठक सचिवालय में सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। धामी सरकार ने ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू करने की दिशा में पहला कदम उठा लिया है। कैबिनेट में  ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ के लिए समिति गठित का फैसला किया गया है। जो प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर ड्राफ्ट तैयार करेगी। इस समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के रिटायर जज की करेंगे। साथ ही 29 अप्रैल से उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू करने का फैसला लिया गया है।सरकार की पहली केबिनेट के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकार का दृष्टि पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सीएम को दृष्टि पत्र सौंपा। अब अगले पाँच साल तक चुनावों में किए  वादों को पूरा करने का आग्रह किया गया है।प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जनता ने भाजपा और भाजपा के दृष्टि पत्र पर भरोसा किया है और सरकार उस पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। उन्होंने कहा कि युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे मंत्रिमंडल के सदस्य राज्य को तरक्की की दिशा मे ले जाने के लिए अधिक ऊर्जा से कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट एवं मंत्रीमंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here