सीएम धामी ने दी आमजन को दिवाली की बधाई, यहां सुनी लोगों की समस्याएं…

0
25

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने खटीमा के 21 विद्यालयों को फ़र्नीचर दिया है। वहीं सीएम ने अपने नगरा तराई आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी। बताया जा रहा है कि सीएम ने समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया तो वहीं आमजन दीपावली का बधाई दी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम शनिवार देर रात को अपने आवास पहुंचे। रविवार सुबह से लोगों का उनसे मिलने एवं पर्व पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में लोग टनकपुर, चंपावत, बनबसा, हल्द्वानी, किच्छा एवं क्षेत्र के दूरदराज स्थानों से आवास पर आ गए। इस दौरान सीएम धामी ने लोगों की समस्याओं को सुना और जिनके निस्तारण के निर्देश दिए।

वहीं सीएम धामी ने खटीमा के 21 विद्यालयों को फ़र्नीचर देकर दिया दीपावली का तोहफ़ा दिया है। वहीं सीएम ने अपने नगरा तराई आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी। जिनके निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि दीप पर्व खुशियों का पर्व है। पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। CM धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here