एक्शन में सीएम धामी, अधिकारियों को दिए ये सख्त, निर्देश…

0
7

Uttarakhand News: उत्तराखंड में सीएम धामी फुल एक्शन में है। इसी कड़ी में वह शुक्रवार को टनकपुर स्थित शारदा घाट पहुंचे। सीएम ने यहां सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे बाढ़ नियंत्रण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए तो वहीं उन्होंने समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में लेटलतीफी पर अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टनकपुर स्थित शारदा घाट पहुंचकर शक्ति मंदिर के समीप घाट निर्माण कार्य एवं घस्यारा मंडी के समीप निर्माणधीन तटबंध सहित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

वहीं दूसरी ओर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी शहर के विकास के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने विकास कार्यों में लेटलतीफी पर अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here