नवनियुक्त सीएम धामी की धमक:विवादास्पद मुख्य सचिव ओमप्रकाश की छुट्टी!पहली कैबिनेट में हुये कई महत्वपूर्ण फैसले..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
नवनियुक्त नौजवान मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण के बाद जो सबसे बड़ा फैसला लिया है,वो है,विवादास्पद और भ्रष्टाचार के कई आरोपों से घिरे मुख्य सचिव ओमप्रकाश की छुट्टी!साथ ही पहली कैबिनेट में बेरोजगार युवाओं और संविदाकर्मियों के हित में लिये गये फ़ैसले काबिलेतारीफ हैं,जिस तरह के साहसिक और धनात्मक सोच के साथ धामी ने अपना पहला कदम बढ़ाया है,उससे उम्मीद जग गयी है, कि वे अपने छोटे से कार्यकाल में भी बेहतर परिणाम देंगे!रविवार रात्रि को नवनियुक्त मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मन्त्रीमंडल की पहली बैठक में युवाओं और महिलाओं के हित में कई फैसले लिए गये और छह संकल्प भी पारित किए गये..
पहली कैबिनेट बैठक में जो कई संकल्प लिए गए वो इस प्रकार हैं..
कैबिनेट में फैसला लिया गया भ्रष्टाचार मुक्त शासन देगी और इस मामले में पहली कार्यवाही बेलगाम नौकरशाही व्यवस्था,विवादास्पद मुख्य सचिव पद ओम प्रकाश की मुख्य सचिव पद से छुट्टी, एसएस संधू नए चीफ सेक्रेटरी बनाए गए।
राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियां और अन्य माध्यमों से नौकरी आनी चाहिए दलितों के उत्थान के लिए सरकार काम करेगी
कोविड-19 महामारी के लिए बड़े और उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि कोरोना से लोगों को बीमारी से दूर रखा जाए।
उपनल कर्मचारियों के मामले में फैसला लेने को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित, करेगी पुलिस के ग्रेड पे पर विचार।
गेस्ट टीचरों का वेतन 15000 से बढ़ाकर 25 हजार किया गया
अतिथि शिक्षकों को गृह जनपदों में नियुक्तियां दी जायेगी।
राज्य के पॉलिटेक्निक में संविदा पर काम करने वाले लोगों को 2018 में जिनकों बाहर किया गया था, उनको वापस लिया जाएगा।मनरेगा के रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा।
उत्तराखंड में 22 हजार खाली पदों को जल्द भरा जाएगा।
जिला रोजगार कार्यालय बनाये गए आउट सोर्सिंग एजेंसी।