उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। सीएम धामी दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश रवाना हो गए हैं। सीएम का ये दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीएम मध्य प्रदेश में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी स्टेट प्लेन में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से धाना एयरपोर्ट सागर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए हैं। वह मध्य प्रदेश में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि आज शाम 3 बजे महार रेजिमेंटल सेंटर, सागर, मध्य प्रदेश पहुचेंगे।
रिपोर्टस की माने तो सीएम धामी महार रेजीमेंट सेंटर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम धामी का ये दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरा है। स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके सीएम कल यानी मंगलवार को उत्तराखंड वापस लौटेंगे।