सीएम त्रिवेंद्र ने पौराणिक पवित्र छड़ी यात्रा को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

0
147

हरिद्वार । श्रीपंच दशनाम जूना आनंद भैरव अखाड़ा द्वारा उत्तराखण्ड के समस्त पावन तीर्थो तथा चारो धाम की यात्रा हेतू निकाली जानी वाली प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  झंडी दिखाकर रवाना किया। उससे पहले मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कोरोना से ठीक होकर लौटे शहरी विकास मन्त्री मदन कौशिक संग जूना अखाड़ा स्थित माँ माया देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर माँ माया देवी का आशीर्वाद लिया।  पवित्र छड़ी यात्रा उत्तराखंड के चारधाम सहित प्रमुख तीर्थस्थलों का भ्रमण कर फिर हरिद्वार लौटेगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह एक धर्म यात्रा है जो कि सभी आस्था और विश्वास के साथ जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि 40  में पवित्र छड़ी उत्तराखण्ड के विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए गुजरेगी। जिसमें तमाम साधु-संत भाग लेते है और वह लोग इस यात्रा में सम्मिलित होकर अपने आपको धन्य समझते है। उन्होंने कहा कि किन्ही कारणों से यह यात्रा रुकी रही जोकि पिछले वर्ष से शरू हुई। उत्तराखण्ड राज्य की प्राचीन परम्परा किन्ही कारणों से बाधित थी जोकि पिछले वर्ष से शुरू हुई है।  शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक समेत जूना अखाड़े के तमाम साधु संत मौजूद भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here