संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर गए टीएसआर,आराकोट आपदा प्रभावितो का हाल जानने के बजाय दिल्ली चल दिये!
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड के मुख्यमंन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर दी है,अभी कुछ दिन हुये टिहरी में दस बच्चों की मौत के मामले में परिजनों को समय से राहत राशि का ऐलान न करने से विवाद में आये, त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर विवादों में आ गये हैं,रावत ,आराकोट आपदा प्रभावितो का हाल जानने के
बजाय,वेंटिलेटर पर अरुण जेटली का हाल जानने दिल्ली पहुँचे गये हैं,आराकोट आपदा में अब तक सत्रह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है,जबकि एक दर्जन से अधिक है लापता हैं,सीएम की संवेदनहीनता पर कांग्रेस ने भी उ सवाल उठाये हैं,उधर आराकोट आपदा में घायल हुए लोगों को किया गया एयरलिफ्ट कर घायलों को देहरादून लाया जा रहा है,उत्तरकाशी में करीब तेरह गाँव आपदा से प्रभावित हुये हैं,मोरी आराकोट क्षेत्र में आपदा सचिव
अमित नेगी ले जायजा ले रहे हैं,आईजी संजय गुंजयाल और डीएम आशीष चौहान भी मौके पर मौजूद हैं,मकोड़ी और दगोली में हेलीपैड बनाये गये हैं,राहत और बचाव टीम के साथ जरूरी सामान जल्द भेजनें की तैयारी की जा रही है,राहत बचाव कार्य के लिए एयरफोर्स से भी मदद माँगी गयी है।