मिशन उत्तराखण्ड नवनिर्माण का मोर्चा संभालने कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी में शामिल !

0
584

मिशन उत्तराखण्ड नवनिर्माण का मोर्चा संभालने कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी में शामिल !

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड में आगामी 2022 विधान सभा चुनाव में तीसरे विकल्प के रूप में तेजी से उभरती हुयी आम आदमी पार्टी दिनों-दिन मजबूत होती जा रही है,इसी क्रम में आज कर्नल अजय कोटियाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये।

आपको बता दें कर्नल कोटियाल के नाम कई सारी उपलब्धियां है, केदारनाथ आपदा के बाद बाबा केदार के धाम के पुनर्निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही,कोविड संक्रमण के कारण आज आम आदमी पार्टी द्वारा देहरादून,दिल्ली और उत्तराखण्ड की सत्तर विधानसभाओं में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें कोटियाल जी को विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअल रूप से उत्तराखण्ड की जनता के नाम संबोधन प्रेषित किया और कोटियाल जी का पार्टी में जुड़ने पर उनको शुभकामनाये दी।

आम आदमी पार्टी के पौड़ी विधान सभा के कार्य-कर्ताओ ने पुराने जिला पंचायत सभागार में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन के दिशानिर्देश के तहत कार्यक्रम में सीमित संख्या में ही आप के पौड़ी कार्यकर्ताओ ने इसमें प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here