मूलभूत सुविधाओं को तरसता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगाँवखाल ..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,चौबट्टाखाल:मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का गृह क्षेत्र चौबट्टाखाल जब बुनियादी सुविधाओ के लिये तरस रहा हो तो बाकी प्रदेश के बारे में क्या कहा जाय ?आलम ये है कि चौन्दकोट क्षेत्र के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी बुनियादों सुविधाओं का टोटा पड़ा हुआ है
पोखड़ा और एकेश्वर ब्लॉक के एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,जिसमें सबसे छोटी मूलभूत जरूरत आवश्यकता “पानी” भी नही हैं,तो बाकी सुविधाओं के बारे में सोचना ही बेकार है,इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आये दिन प्रसव के केस आते रहते हैं ,लेकिन पानी न होने की वजह से डॉक्टरों को केस पौड़ी या कोटद्वार रेफर करने पड़ते हैं,क्योंकि बिना पानी के साफ सफाई से प्रसव कराना सम्भव नहीं है,कुछ दिन पहिले एकेश्वर ब्लॉक के मलेथा गाँव से प्रसव कराने आई एक महिला को मजबूर होकर प्रसव पीड़ा में ही रात को ही अन्यत्र जाना पड़ा, ऐसे न जाने कितने प्रसव के मामले हैं,जिन्हें सिर्फ पानी न होने की वजह से अन्यत्र रेफर किया जाता है, जिससे कई बार गर्भवती महिलायें रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं साथ ही उनके गर्भ में पल रहा शिशु भी दुनिया देखने से पहले ही अकाल मृत्यु का शिकार हो जाता है,इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक जाँच के लिए लैब भी नहीं हैं,जिसमें गर्भवती महिलाओ के ख़ून की जांच की जाये,हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के निर्माण पर करोड़ो रुपये का व्यय किये गये हैं लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ये सब बेकार है,चौन्दकोट युवा संगठन के अध्यक्ष विकास पांथरी ने कहा है कि यदि स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य महकमा इस और जल्द ध्यान नहीं देता तो वो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।