दे बधाई: उत्तराखंड की बालिका को ऑस्ट्रेलिया भी देगा शोध की डिग्री…

0
15

पन्तनगर। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहनसिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय में शिक्षा एवं शोध के सुदृढ़ीकरण करने हेतु विश्व के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किया गया है। इसी क्रम में वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के साथ किये गये एमओयू के अन्तर्गत कृषि महाविद्यालय के मृदा विज्ञान विभाग की शोध छात्रा सुश्री मीनल सिंह को दोहरी डॉक्टरेट कार्यक्रम (डीडीपी) के लिए चयनित किया गया है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें पहली डिग्री पन्तनगर विश्वविद्यालय द्वारा और दूसरी डिग्री वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी। सुश्री मीनल सिंह पन्तनगर विश्वविद्यालय की पहली छात्रा हैं जिन्हें डीडीपी के लिए चुना गया है। अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के निदेशक डा. शिव प्रसाद ने बताया कि सुश्री मीनल 15 माह वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया में रहेंगी और वहां पर उन्हें 32192 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में और शोध संबंधित खर्चों के लिए 6500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर प्रति वर्ष प्राप्त होगा। सुश्री मीनल सिंह की इस उपलब्धि के लिए कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here