“मोतीबाग”डाक्यूमेंट्री के आस्कर के लिये नामित होने पर पौड़ी जनपद के युग कृषक विद्यादत्त शर्मा जी एवं डाक्यूमेंटी के निर्देशक निर्मल चन्द्र डंडरियाल जी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में एक मेहनती किसान पर बनी लघु फिल्म ‘मोती बाग़’ ऑस्कर के लिए नामित की गई है. प्रसार भारती की तरफ से आर्थिक मदद से बनी लघु फिल्म पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के सांगुड़ा गांव में खेती-किसानी से जुड़े एक 83 वर्षीय किसान विद्यादत्त शर्मा के जीवन पर आधारित है. फिल्म की पटकथा वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. लघु फिल्म ‘मोती बाग़’ का ऑस्कर के लिए चुना जाना पूरे उत्तराखंड प्रदेश और देश के लिए गौरव की बात है. एक साधारण व्यक्ति की असाधारण श्रम-साधना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘मोती बाग़’ उत्तराखंड की अब तक की पहली फिल्म है, जिसे ऑस्कर जैसे विश्व के प्रतिष्ठित मंच पर प्रदर्शित होने का मौका मिलेगा. फिल्म का निर्देशन तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्मल चंद्र डंडरियाल ने किया है..
इस अवसर पर पेश है “जागो उत्तराखण्ड द्वारा कुछ माह पूर्व लिया गया विद्यादत्त शर्मा जी एवं चकबन्दी आन्दोलन के प्रणेता गणेश सिंह “गरीब”जी का प्रेरणादायक इंटरव्यू..
https://www.facebook.com/909303425759750/posts/2578250162198393/