श्रीनगर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर पूनम को जिताने एकजुट हुयी काँग्रेस..
श्रीनगर गढवाल में नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर प्रदेश काॅग्रेंस एक मंच पर दिखाई दी, श्रीनगर नगर पालिका चुनाव में काँग्रेस प्रत्याशी पूनम तिवारी के लिए वोट मांगने प्रदेश के शीर्ष नेता एकजुट एक मंच पर दिखे, जिसमें पूर्व मुख्यमत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,इन्दिरा हदृयेश, किशोर उपाध्याय,गणेश गोदियाल आदि काँग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते श्रीनगर की सड़कों पर दिखाई दिये,हरीश रावत समेत सभी लोग लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एक मंच पर दिखाई दिये
जबकि लोकसभा चुनाव में भी ये सभी साथ नहीं दिखाई दिये,इससे महसूस होता है कि श्रीनगर नगरपालिका सीट जीतने के लिये काँग्रेस पूरा दम- खम लगा रही है,इस मौके पर पूर्व मुख्यमंन्त्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश काँग्रेस हमेशा एकजुट है और अगर कोई धड़े भी होगें तो उन्हें हम एक जोड़ देगें,हरीश रावत ने राहुल गाधी के इस्तीफे पर कहा कि ये राहुल का सैद्वान्तिक फैसला है,लेकिन कोशिश की जा रही है कि वे अध्यक्ष बने रहे और वक्त का तकाजा देखकर उनसे आग्रह भी किया जा रहा है कि वे काॅग्रेंस की बागडोर सम्भाले ।