सत्यमेव जयते …
“जागो उत्तराखण्ड” द्वारा लैंसडाउन वन प्रभाग के डीऍफ़ओ सन्तराम द्वारा भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा कोटद्वार की जिला अध्यक्ष ममता थपलियाल देवरानी द्वारा अपने लकड़ी कारोबारी पिता को विभागीय मन्त्री की मदद से अंधाधुन्द हरे पेड़ कटान की स्वीकृति दिलाने में हुए भ्रस्टाचार की परतें खुलनी शुरू हो गयी हैं ,शिवालिक रेंज की वन संरक्षक मीनाक्षी जोशी ने प्राथमिक जाँच में ही डी ऍफ़ ओ सन्तराम को बिना किसी जायज़ कारण के लगभग 300 हरे पेड़ स्वीकृत करने का दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है साथ ही पेड़ कटान की अनुमतियाँ निरस्त करने के भी आदेश दे दिए हैं ,इस पत्र के ज़ारी होने के बाबजूद भी लैंसडाउन वन प्रभाग में अभी भी हरे पेड़ों का कटान ज़ारी है जिसका साफ़ मतलब है कि डीएफ़ओ सन्तराम राजनैतिक संर क्षण के चलते अपने उच्च अधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना कर रहा है।