उत्तराखण्ड में कोरोना पॉजिटिव की सँख्या हुयी चालीस,आज देहरादून में दो और रामनगर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में आज तीन मरीजो में हुई कोरोना की पुष्टि हुयी है,राज्य में एक दिन में ही तीन मामले सामने आने से शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है,आज देहरादून में दो मरीज जबकि एक रामनगर में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है,देहरादून में एक बच्चा जिसके पिता पहले से कोरोना पॉजिटिव हैं और जिनका दून अस्पताल में इलाज़ चल रहा है और एक आर्मी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर जो मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं और रामनगर में एक सत्ताइस वर्षीय जमाती पॉजिटिव पाया गया है,जिसे मस्जिद खत्याड़ी से पकड़ा गया था,जमाती मुरादाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है,राज्य में आज कुल 202 मरीजों की रिपोर्ट आयी है,जिसमें 199 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है,इस तरह अब उत्तराखण्ड में अब तक कोरोना के कुल 40 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं,राज्य में अब तक नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुकेहैं,उत्तराखण्ड में कोरोना के अभी कुल 31 एक्टिव केस है,राज्य में 2831 लोगों के अब तक जांच के सैंपल लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से अबतक 2420 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है,राज्य में अभी भी 371 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है,541 मरीज हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखे गये हैं,अभी 63,313 संदिग्ध मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है,साथ ही 1848 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है।