उत्तराखंड में फिर पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने मरीज…

0
50

देहरादूनः उत्तराखंड में फिर कोरोना पैर पसार रहा है। राज्य में आज रुद्रप्रयाग को छोड़कर हर जिले में संक्रमित मरीज मिले है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में 52 नये मामले दर्ज किए गए है। हर जिले में संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है। बढ़ते नए मामले चिंताजनक है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में आज कुल 52 कोरोना के मामले सामने आये है। लगातार दो दिन से संक्रमितों के मामलों में आई बढ़ोतरी से एक बार फिर चिंता बढ़ने लगी है। जिसके साथ ही राज्य में एक्टीव केस की संख्या बढ़कर 187 हो गई है। राहत ही बात ये है कि कोरोना संक्रमण के कारण 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई।

देखिए जिलेवार आकंड़े

1ः- देहरादून-30
2ः- हरिद्वार-05
3:- पौड़ी-02
4:- उतरकाशी-01
5:- टिहरी-01
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-04
8:- चमोली-02
9:- पिथौरागढ़-01
10:- उधमसिंहनगर-02
11:- बागेश्वर-01
12:- चंपावत-02
13:- अल्मोड़ा-01

गौरतलब है कि बुधवार को प्रदेश में 50 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे। इनमें सबसे ज्यादा मामले देहरादून में दर्ज किये गये। देहरादून में आज 30 मामले दर्ज किये गये जबकि बुधवार को यहां 29 मामले दर्ज किये गये। रुद्रप्रयाग में कोई भी मामला सामने नहीं आया। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 93315 पहुंच गया है। जबकि 89542 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है।

उत्तराखंड में फिर पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने मरीज…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here