देहरादून । देहरादून के वार्ड नंबर 50 सीमाद्वार स्थित मलिन बस्ती में सस्टेनेबल एक्शन फॉर हिमालय सोसाइटी (साहस संस्था) द्वारा ग्रोमिंग विद ग्रिट रूपी अभियान गरीब बच्चों के व्यक्तिगत स्वच्छता अभियान के रूप में चलाया गया। साहस संस्था द्वारा इस अभियान के तहत मलिन बस्ती के जरूरतमंद बच्चों के बाल काटे गए, हाथ पैर धोये गए और नाखून काटे गए और क्रियात्मक तौर से जानकारियां साझा की गई।
इस कोरोना काल के दौर में बस्ती के बच्चों में अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जानकारी दी गयी एवं जागरूक किया गया। जरूरतमंद बच्चों में नेहा, शिवम, सोनी, करन, दुर्गा, शबाना,सलमान, लवकुश आदि का शारीरिक स्वच्छता किया गया। सभी बच्चों को मास्क भी वितरित किये गए। साहस संस्था की संस्थापक आकांक्षा जोशी ने बताया कि ऐसे जरूरतमंद परिवार के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना अतिआवश्यक है जिससे ऐसे बच्चे किसी गम्भीर बीमारी के चपेटे न आ पाए निरन्तर दर निरन्तर स्वस्थ रहने के गुण सिख सकें। उन्होंने कहा कि ग्रोमिंग विद ग्रिट रूपी अभियान साहस संस्था देहरादून के अन्य बस्तियों में भी चलाएगी जिससे ऐसे बच्चे भी स्वस्थ रह सकें। उन्होंने कहा इस अभियान के माध्यम से व्यक्तिगत स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए अगले महीने उस बस्ती के सबसे साफ सुथरे बच्चे के परिवार को इनाम के तौर पर एक हजार प्रदान किया जाएगा द्य इस अभियान में साहस संस्था की संस्थापक आकांक्षा जोशी,संस्था सदस्य सुलेखा जोशी, सुगंधा, प्रियंका,शिवानी,अतिका, अर्जुन आदि उपस्थित रहे।