कोर्ट ने गैरसैंण आदोलनकारियों को रिहा करने के आदेश किये जारी..
जागो ब्यूरो, चमोली: जिला कारागार पुरसाड़ी में बंद गैरसैंण आन्दोलनकारियो के रिहाई के आदेश जारी हो गये हैं,मुन्सिफ़ कोर्ट गैरसैण से ये आदेश जारी किये गये हैं, अब 30-30 हजार के निजी मुचलके पर 34 आंदोलनकारी रिहा होंगे,बता दें कि एक महिला आंदोलनकारी की शुक्रवार सुबह रिहाई हो चुकी थी ,जबकि 14 पुरुष और 20 महिला आन्दोलनकारी अभी भी जेल में बंद हैं,जिन्हें अब मुन्सिफ़ कोर्ट गैरसैंण के आदेश के बाद रिहा किया जायेगा। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आंदोलनकारियों की रिहाई के आदेश के बाद गैरसैण तहसील में अपना धरना समाप्त कर दिया है।