पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम प्रधान पर पोक्सो में केस दर्ज!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी में राजस्व विभाग ने कल्जीखाल के बेडग़ांव के ग्राम प्रधान प्रमोद रावत और उसके साथी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के अतिरिक्त अन्य पर भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।कुछ दिन पहले ही नाबालिग छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी,जिसमें नाबालिक छात्रा के घायल परिजनों ने ग्राम प्रधान पर उनके साथ मारपीट करने के आरोप भी लगाए थे। जिस पर जिलाधिकारी ने इस गम्भीर मामले पर राजस्व विभाग को कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये थे,जिस पर अब राजस्व विभाग ने ग्राम प्रधान,उसके साथी और उसकी पत्नी पर पोक्सो एक्ट की धाराओं के साथ ही हिंसा और जान से मारने की धमकी देने के आरोपों मे भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये था मामला...
पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के प्रधान प्रमोद रावत और सहयोगियों पर निर्धन परिवार को मारपीट कर लहूलुहान करने का आरोप..!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के बेडगाँव के प्रधान प्रमोद रावत और उसके सहयोगी भगीरथ पटवाल,कोमल उर्फ प्रताप पटवाल पर गाँव के एक निर्धन परिवार से मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगा है,पीड़ित प्रेम प्रकाश पटवाल और उसकी पत्नी मंजू देवी आज सिर पर पट्टी बंधी और लहूलुहान हालात में अपने बच्चों के साथ जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के कार्यालय में इंसाफ की गुहार लगाने पहुँचे,मारपीट के आरोपियों पर,पीड़ित प्रेम प्रकाश पटवाल की बड़ी बेटी से छेड़छाड़ के एक मामले को वापस लेने के लिये नाजायज और बल प्रयोग कर दबाब बनाने का भी आरोप है,गाँव के प्रधान प्रमोद रावत और उसके सहयोगियों भगीरथ पटवाल और कोमल उर्फ प्रताप पटवाल पर गाँव के ही अनुसूचित जाति के व्यक्ति चंद्रमोहन और उनके पुत्र राकेश कुमार से भी दो अलग-अलग घटनाओं में मारपीट करने का भी आरोप है,जानकारी प्राप्त हुयी है कि चंद्रमोहन को इतनी बुरी तरह पीटा गया है,कि वह अपनी टूटी पसलियों और टाँग का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज करवा रहा है।पुराने गंभीर आपराधिक मामलों में राजस्व पुलिस द्वारा हीलाहवाली भी आरोपियों के हौसले बुलन्द होने की प्रथम दृष्टया बड़ी वजह महसूस होती है।उधर आज जिलाधिकारी के समक्ष प्रधान प्रमोद कुमार भी अपने पक्ष में काफी सारे ग्रामीणों को इकठ्ठा कर पहुँचा था और पीड़ित प्रेम प्रकाश के परिवार पर तरह-तरह के आरोप लगा रहा था,जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुये पीड़ित प्रेम प्रकाश की तरफ से आरोपी प्रधान प्रमोद कुमार और उसके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी कर दिये हैं और प्रधान प्रमोद कुमार और अन्य ग्रामीणों की शिकायत की विवेचना राजस्व प्रशासन को सौंप दी है,अब देखना होगा कि जिलाधिकारी के पास मामला पहुंचने पर क्या बेडग़ांव का प्रधान प्रमोद कुमार और उसके सहयोगी अपनी कथित हरकतों से बाज आते हैं?