31 अगस्त तक बढ़ी एसडीएम पीजी कॉलेज डोईवाला के प्रवेश आवेदन फॉर्म की तिथि

0
394

 

डोईवाला से आसिफ हसन की रिपोर्ट-

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश आवेदन की तिथि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 31 अगस्त 2020 तक बढ़ा दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने बताया कि महाविद्यालय में संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से ऑनलाइन चल रही है इसके लिए सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है । दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। अभी तक महाविद्यालय में लगभग 720 आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा हो चुके हैं महाविद्यालय में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया बीए प्रथम वर्ष बीकॉम प्रथम वर्ष एवं बीएससी प्रथम वर्ष में जारी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एसके कुड़ियाल, डॉक्टर एसपी सती,डा० एम०एस० रावत, डॉ आर एस रावत,डॉ एसएस बलूड़ी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here