हेलीकॉप्टर हादसे में मृतको के शवों को उत्तरकाशी लाया गया..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तरकाशी के आराकोट में आपदा राहत कार्यो में जुटा आज दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास हादसे का शिकार हो गया है,सामग्री राशन छोड़कर वापिस आ रहा हेलीकॉप्टर मोल्डि के पास पहाड़ी से टकराने से क्रेश हो गया था,जिसमे दो पायलट समेत तीन लोगो की मौत हो गई । मौके पर पहुचे आईजी एसडीआरएफ संजय गुन्ज्याल ने तीनो लोगो की मौतो की पुष्टि की है
हेलीकाप्टर में दो पायलट समेत कुल तीनलोग सवार थे,मृतकों के शवों को उत्तरकाशी मुख्यालय लाया गया है,वही घटना को लेकर डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकाप्टर हैरीटेज कम्पनी का था,उन्होंने बताया कि जिस दौरान घटना हुई उस दौरान उनकी एसडीआरएफ की टीम वहा पर राहत व बचाव कार्यो में लगी हुई थी,वही उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर उनकी टीम भी भेजी जा रही है।