देहरादूनः तहसील सदर में लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, देखें लिस्ट…

0
32

Uttarakhand News: देहरादून तहसील से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि तहसील सदर में लेखपालों (राजस्व उप निरीक्षक) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया हैं। सभी लेखपालों के पास नए सर्किल के अलावा पुराने तैनाती स्थल अतिरिक्त चार्ज रहेगा। ये बदलाव लेखपालों के अतिरिक्त कार्यक्षेत्र बहिष्कार के कारण किया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लेखपालों के अतिरिक्त कार्यक्षेत्र बहिष्कार के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा था। ऐसे में जिला प्रशासन ने नई व्यवस्था बनाई है। लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया गया है। एसडीएम सदर नरेश चंद दुर्गापाल की ओर इसके आदेश जारी किए गए है। आइए जानते है किसे अब कौन सा कार्यक्षेत्र दिया गया है।

देखें किसे मिला प्रभार

  • आनंद सिंह रावत को देहराखास से भारूवाला ग्रांट,
  • विशम्बर दत्त जोशी को क्यारकुली भट्टा से रिखौली,
  • बाल किशन को गढ़ी से कौलागढ़,
  • रविकांत धानिया को जोहड़ी से जाखन,
  • प्रदीप महंत को सेवलाकलां से माजरा,
  • कुंवर सिंह सैनी को आरकेडिया ग्रांट से कांवली,
  • राजेश उनियाल को अजबपुरकलां से रायपुर,
  • कुलदीप गैरोला को मियांवाला से बद्रीपुर,
  • मेजर सिंह को नकरौंदा से नथुवावाला,
  • मीनाक्षी कठैत को द्वारा से गुजराड़ा मानसिंह,
  • कृपाल सिंह राठौर को डांडा लखौंड से चालंग,
  • विनोद भंडारी को चामासारी से सिल्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here