देहरादूनः रिश्तेदार के घर गया था परिवार, घर का ताला तोड़ हो गई लाखों की चोरी…

0
14

Dehradun News: उत्तराखंड में राजधानी में अपराध बढ़ता जा रहा है। दून में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पटेलनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी कर ली। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है तो वहीं पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में  आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार  देहरादून में कल रात वार्ड 88 के विनिल खत्री पंचाचुली एन्क्लेव फेस -3 कैलाशपुर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब रविवार रात क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। वहीं जिस घर में चोरी हुई उस घर के सभी सदस्य अपने रिश्तेदारों के घर गये हुए थे। जब वह घर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

बताया जा रहा है कि वह घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे पर ताला टूटा हुआ था। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। अन्दर कमरे के सभी लोकर टूटे हुए थे। उनके 3 सोने के गहने ओर कुछ कैश चोरी हो रखा था। ओर घर का सारा सामान तितर-बितर था। सूचना मिलते ही आस पास के लोगों का जमावड़ा हो गया। मामले में पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here