देहरादूनः एक साथ तीन घरों में लूट की वारदात से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…

0
87

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी में बदमाशों के हौसलें बुलंद है। पुलिस का खौफ नहीं रहा है। बेखौफ बदमाशों ने दून में एक साथ तीन घरों में हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट की है। घटना वसंत विहार थाना क्षेत्र के गोरखपुर बनियावाला की है। एक साथ तीन घरों में लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तीन हथियारबंद बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर घर से कीमती सोने के जेवरात और नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि  गोरखपुर बनियावाला चौक स्थित एक घर पर बीना देवी, उनकी बेटी सीमा व दूसरी बेटी रीना गुप्ता का बेटा आरव रहते हैं। शुक्रवार रात को वह सो रहे थे। अचानक देर रात साढ़े तीन बजे कुछ बदमाशों ने दरवाजे पर लगी जाली तोड़कर अंदर की कुंडी खोली और अंदर दाखिल हो गए।

बताया जा रहा है कि बदमाश पहले उसी कमरे में घुसे जहां पर तीनों एक ही बिस्तर पर सो रहे थे। बदमाशों ने हथियार निकाले और धमकी देनी शुरू कर दी कि यदि शोर मचाया तो वह उन्हें मार देंगे। घरवालों को बंधक बनाकर जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। जिसके बाद बदमाशों ने पड़ोस में रहने वाले दो अन्य घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं एसओजी व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम जांच में जुटी हुई है।

देहरादूनः एक साथ तीन घरों में लूट की वारदात से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here