हरिद्वार । हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर तीर्थ पुरोहित समाज ने हरकी पैड़ी पर स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर धरना प्रारंभ किया। जिसमें सरकार से माँग की के जल्द से जल्द शासनादेश वापस ले। माँ गंगा का सम्मान वापस हो कोरोना काल को देखते हुए अनिश्चितकालीन धरने को अभी कुछ दिनों के लिए कार्मिक धरने के रूप में करने का निर्णय लिया गया है। जिसका समय सुबह 10 बजे से सायं कालीन आरती तक रहेगा साथ ही यदि सरकार जल्द शासनादेश वापस नहीं लेती तो जल्द ही धरना अनिश्चितकाल के लिए किया जाएगा। पहले दिन अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं० हरीमोहन तिवारी ने भी धरने को अपना समर्थन पत्र दिया।धरने में अशोक त्रिपाठी जी, सौरभ सिखौला, प्रतीक मिश्रपुरी, वैभव शिवपुरी,अनमोल वशिष्ठ, सचिन कौशिक, अनुपम जगता, धीरज पचभैया, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अनिल कौशिक, पवन पचभैया आशु झा, संजीव कुएपेवाले, सुनील दत्त चाकलान आदी लोग रहे।