“जागो उत्तराखण्ड”द्वारा खोले गये अपट्रान एलईडी घोटाले में सीडीओ पौड़ी की जाँच पर शिक्षा विभाग की मुहर:सीईओ पौड़ी मदन सिंह रावत भ्रष्टाचार के दोषी करार!शासन द्वारा जल्द विभागीय और कानूनी कार्यवाही सम्भावित!..

0
1346

 

जागो उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंग

“जागो उत्तराखण्ड”द्वारा खोले गये अपट्रान एलईडी घोटाले में सीडीओ पौड़ी की जाँच पर शिक्षा विभाग की मुहर:सीईओ पौड़ी मदन सिंह रावत भ्रष्टाचार के दोषी करार!शासन द्वारा जल्द विभागीय और कानूनी कार्यवाही सम्भावित!..

जागो ब्यूरो एक्सक्लूसिव:

“जागो उत्तराखण्ड” द्वारा खोले गये चौबट्टाखाल विधानसभा के स्कूलों में विधायक निधि में फर्जीवाड़ा कर कई साल पहले बन्द हुयी अपट्रान कम्पनी के एलईडी टीवी लगवाने के मामले में पूर्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत को
डीएम पौड़ी द्वारा सीडीओ की अध्यक्षता में बनी जाँच कमेटी की रिपोर्ट में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होने पर, सचिव विद्यालयी शिक्षा को शासन स्तर से अग्रेतर कार्यवाही की संस्तुति का पत्र प्रेषित कर दिया गया था,जिसके बाद शासन द्वारा महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से उक्त प्रकरण की दोबारा जाँच हेतु लिखा गया

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा प्रकरण की जाँच,अपर निदेशक विद्यालयी शिक्षा,रामकृष्ण उनियाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी से करवायी गयी,उक्त जाँच में भी मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी,मदन सिंह रावत द्वारा भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होने के बाद,अन्तिम जाँच रिपोर्ट,सचिव विद्यालयी शिक्षा को विभागीय/कानूनी कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया है

आपको बता दें कि उक्त अधिकारी अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति हेतु रिश्वत लेते हुये”जागो उत्तराखण्ड” द्वारा करवाये गये स्टिंग में भी रंगे हाथ पकड़ा गया है

लेकिन अभी तक उत्तराखण्ड में काबिज़ भाजपा सरकार,शिक्षा मन्त्री अरविंद पाण्डेय की इतने बड़े भ्रष्टाचार पर भी आँखे मूँदने से विभागीय कार्यवाही और जेल की हवा खाने से बचा हुआ है!

उम्मीद है के नवनियुक्त मुख़्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी,भ्रष्ट्राचार के कई मामलों में विवादास्पद प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश को पद से हटाने के बाद,शिक्षा विभाग के इस भ्रष्ट अधिकारी पर भी कार्यवाही कर जनता को एक बेहतर संदेश देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here