देहरादून । भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत के माध्यम से कोविड-19 महामारी से जंग हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में एवं पीएम केयर्स फंड के लिए घ् 2,11,902 (दो लाख ग्यारह हजार नौ सौ दो) रुपए भाजपा महानगर देहरादून के माध्यम से जमा किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कैंट विधानसभा की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए मास्क भी भेंट किए गए। साथ ही कैंट विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत सिंह भंडारी उपस्थित रहे।