देव सेना संगठन ने निकाली भू कानून के समर्थन में रैली !
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देव सेना संगठन के पदाधिकारियों ने उधमसिंह नगर के काशीपुर की सैनिक कॉलोनी में एकत्र होकर उत्तराखण्ड में भू कानून लागू किये जाने के समर्थन में एक विशाल रैली निकाली,सूरज भारद्वाज व मनीष जोशी के नेतृत्व में रैली काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पहुँची अल्मोड़ा प्रभारी सुमेर सिह ने 1950 की तर्ज व हिमालयी राज्य हिमांचल प्रदेश की तरह उत्तरा खण्ड में भी भू-कानून की माँग उत्तराखण्ड सरकार से की,रैली में देव सेना संगठन के सैकडों पदाधिकारी सम्मिलित हुए।