डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग जी “An apple a day keeps the doctor away..and for you.. will keep all troubles away” !…

0
760

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग जी “An apple a day keeps The doctor away..and for you.. will keep all troubles away” !…

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग आजकल अपने पौड़ी स्थित मूल कार्यालय/आवास में स्थित सेब के एक पेड़ की वजह से चर्चाओं में हैं,ये पेड़ आजकल सेबों से लदा-फदा है!इस सेब के पेड़ ने उन्हें न केवल पौड़ी स्थित अपने मूल कार्यालय/आवास की याद दिला दी,वरन देहरादून में बैठकर मीडिया के सवालों से बचने के लिये एक पत्र भी लिखना पड़ा!दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक पत्र वायरल हो रहा है,जिसमें डीआईजी की सेवा निम्मित सीईओ सदर पौड़ी पीएल टम्टा ने अपने पत्र में पौड़ी के प्रतिसार निरीक्षक को लिखा है कि नागदेव स्थित डीआईजी कार्यालय/आवास में तैनात गार्द परिसर में स्थित सेब के पेड़ की बंदरो से सुरक्षा के प्रति गम्भीर हों,अन्यथा उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जायेगी!

ये पत्र फर्जी नहीं है और सोशल मीडिया में लीक भर हो गया!लेकिन सोशल मीडिया में यह पत्र लीक होने से देहरादून में बैठी डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग की किरकिरी होने लगी और उन्होंने तत्काल एसएसपी पौड़ी को पत्र लिखा कि उनके कार्यालय द्वारा ऐसा कोई पत्र जारी नहीं हुआ है,!उक्त पत्र किसके द्वारा बनाया गया और किसके द्वारा प्रसारित किया गया जाँच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें !

अरे डीआईजी महोदया यह पत्र तो आपके निमित्त सेवा में लगे सीओ पौड़ी पीएल टम्टा ने ये सोच कर जारी किया है कि आप जब पौड़ी आयें तो आपको अपने आवास में लगे मीठे-मीठे सेब खाने को मिलें,बस उनसे ग़लती ये हो गयी कि वे “ऑफ द रिकॉर्ड” चीज़ों को “ऑन द रिकॉर्ड”ले आये,अब एसएसपी पौड़ी इसकी क्या जाँच करें?हमारा तो आपसे निवेदन है कि कुछ दिन तो गुजारिये पौड़ी में यँहा का मौसम,देहरादून से हसीन है और आपके यँहा रहने से सेब के पेड़ की सुरक्षा ख़ुद ब ख़ुद हो जायेगी!और कहते हैं न..An apple a day keeps the doctor away..and for you..will keep all troubles away!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here