देहरादून । कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत के माध्यम से 55 ऑटो, विक्रम व बस चालकों को राशन, होम्योपैथी दवाई (इम्युनिटी बूस्टर), मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। कोरोना काल में इन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनको सहायता प्रदान की गयी।
कार्यक्रम सामाजिक समरसता प्रमुख राजेन्द्र पंत के सानिध्य में पूर्ण हुआ। उनके द्वारा कोरोना महामारी में अपना व अपनों के बचाव करने के तरीके व इस महामारी में कैसे हम एक दूसरे की मदद कर सकते हैं और मिल-जुलकर एक साथ आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत, बूथ अध्यक्ष किरन रावत, बूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा, बूथ अध्यक्ष हरक सिंह पटवाल, महानगर उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ऊषा रावत, पूजा नौटियाल, अलका पांडेय पंत, पराग पंत, हिम्मत सिंह भंडारी, आरएसएस शिवजी नगर बाल प्रमुख प्रदीप उनियाल, आशा रावत, मधु जखमोला, ज्योति नेगी, सरोज भरतारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।



