हंस फाउंडेशन के सहयोग से 100 परिवारों को राशन वितरित किया

0
94

देहरादून । मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कपलानी, सुवाखोली, कोटली एवं बुरासखण्डा में 100 से अधिक परिवारों को हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज के सहयोग से राशन वितरण किया।
विधायक जोशी ने कहा कि जन सेवा ही परम धर्म है। विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 30 हजार राशन किट का वितरण किया जा चुका है। इन राशन किटों में आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, मसाले आदि के साथ लगभग 15 से 20 किलोग्राम के पैकेट तैयार किये गये हैं। इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने मसूरी चम्बा मुख्य मार्ग से चलचला गांव की ओर जा रहे मोटर रोड़ का निरीक्षण किया। उन्होनें बताया कि यह मार्ग कई जगह पुश्तें टूटने के कारण बंद हो गया है, इस मार्ग में पुश्तें निर्माण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाऐगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, अनुज कौशल, कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल, दयाल जवाड़ी, क्षेत्र पंचायत क्षेत्र धीरज थापा, ब्रहमदत्त जोशी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here