जागो उत्तराखण्ड की खबर से जागा पौड़ी प्रशासन,डीएम जोगदंडे ने किया नानघाट पेयजल योजना की क्षतिग्रस्त लाइन का मुआयना !

0
378

जागो उत्तराखण्ड की खबर से जागा पौड़ी प्रशासन,डीएम जोगदंडे ने किया नानघाट पेयजल योजना की क्षतिग्रस्त लाइन का मुआयना !

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली नानघाट पेयजल योजना की विगत एक माह से खिर्सू-डबरुखाल मोटरमार्ग पर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन का आज जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बंधित विभागों को अगले चौबीस घंटे के अंदर पानी की आपूर्ति सुचारू करने हेतु निर्देशित किया! गया,आपको बता दें कि ,”जागो उत्तराखंड”लगातार इस समस्या को मजबूती से उठाता आया है,जिसके बाद जिला प्रशासन की नींद जागी और जिलाधिकारी स्वयं इतने दिनों बाद क्षतिग्रस्त पेयजल योजना के स्थलीय निरीक्षण के लिए निकले।उनके साथ जल संस्थान से अधिशासी अभियंता शिव कुमार रॉय,लोक निर्माण विभाग के श्रीनगर खंड के अधिशासी अभियंता आरपी नैथानी, सहायक अभियंता वेदपाल पंवार,अपर सहायक अभियंता मनोज कोटला,सहायक अभियन्ता संजय कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here