राज्य सेक्टर हेतु निर्गत धनराशि का समय से सदुपयोग न होने पर डीएम पौड़ी जोगदंडे ने अधिकारियों की ली क्लास!..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
राज्य सेक्टर की समीक्षा बैठक में डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कम धनराशि खर्च करने वाले विभागों को जमकर फटकार लगायी है। डीएम पौड़ी ने कम धनराशि खर्च करने पर 10 विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम पौड़ी ने जल्द ही कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश अधिकारियों को दिए। विकास भवन में आयोजित बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने राज्य सेक्टर की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान सामने आया कि वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला विकास विभाग,पेयजल निगम,राजकीय सिंचाई,उद्यान, निजी लघु सिंचाई,अनूसूचित जाति कल्याण,समाज कल्याण, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग ने कम धनराशि खर्च की है।जिस पर डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बची हुई धनराशि को जल्द ही विकास कार्यो में खर्च करने व अधूरे विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें,निर्माण कार्यो में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व अनियमितता पाये जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी।