संस्कृति नगरी पौड़ी में आम जनता के साथ अधिकारी-कर्मचारी भी होली के रंगों से हुये सरोबार..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
संस्कृति नगरी पौड़ी में आज आम जनता के साथ अधिकारी -कर्मचारी भी होली के रंगों से सरोबार हो गये,जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान,पुलिस के सीओ समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पद और कैडर का भेद भुलाकर जमकर होली खेली,अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी आवास पर जाकर जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे उनकी पत्नी और अन्य लोगों को भी जमकर रंग लगाया,जिलाधिकारी जोगदंडे और एसएसपी चौहान भी होली के इस माहौल में रंगे हुए नजर आए और उन्होंने भी होली का भरपूर लुफ्त लिया,इसके अलावा सीओ पौड़ी,प्रेम लाल टम्टा,डीडीओ पुष्पेंद्र चौहान,डीएसटीओ राम सलोने,ए डीएसटीओ कमलेश,गिरीश चंद्र,एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी,आर आई विपेंद्र सिंह, एसएचओ पौड़ी विनोद गुसाईं,इंस्पेक्टर एलआईयू मनोज सिंह,एसएसआई महेश रावत,पीएस डीएम पौड़ी दीपक नेगी समेत जनपद के तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के सदस्यों,युवाओं, दुकानदारों, महिलाओं,छात्रों आदि ने भी होली के पर्व का भरपूर आनंद लिया।अभी कुछ दिन पहले समाप्त हुये विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहने के उपरांत होली का यह अवसर अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए तनाव मुक्त होने का भी था। उम्मीद की जाती है कि उत्तराखण्ड में नयी सरकार बनने के बाद सभी कर्मचारी और अधिकारी होली के त्योहार से तरोताज़ा होकर जनपद के विकास में अतिरिक्त ऊर्जा के साथ अपना योगदान करेंगे।