डोईवाला (आसिफ हसन) डोईवाला युवा कांग्रेस द्वारा किसानों के समर्थन में एक मुठ्ठी मिट्टी शहीदों के नाम मुहिम चलाई। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा करीब 60 दिनों से कृषि बिल 2020 को लेकर हजारों किसान आंदोलन कर रहे है,आंदोलन कर रहे 100 से ऊपर किसान आंदोलन स्थल पर ही दम तोड़ गए,परंतु सत्ता के घमंड से भरी ये केंद्र सरकार ने बिल वापस न लेने की हठ पाल रखी है,वही कांग्रेस ने इस बिल का विरोध करते हुए,किसानों के साथ खड़ा रहने का फैसला लिया है इसी कड़ी में,भारतीय युवा कांग्रेस ने सभी आंदोलन करते हुए शहीद किसान भाइयों के सम्मान में एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम शुरू की है,जिसमे सभी देशवासियों से अपील की जाएगी की वह शहीद किसानों के लिए दिल्ली अपने घर/गांव की मिट्टी दे,विभिन्न राज्यो से आई मिट्टी को एकत्रित कर युवा कांग्रेस भारत का नक्शा बनाएगी।। एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली ने कहा,ये देश विभिन्न संस्कृतियों का देश है,विभिन्न रंगों की मिट्टी इन्ही संस्कृतियों का प्रतीक है,ये देश एक है,औऱ सभी किसानों के साथ खड़े है और इन कृषि कानूनों से हर देशवासी को परेशानी होने वाली है,इन बिलो को तुरंत निरस्त कर नए तरीके से लाने की जरूरत है जिसमे किसानों की भी राय ली जाए।।इस मुहिम का समर्थन डोईवाला युवा कांग्रेस, डोईवाला एनएसयूआई,डोईवाला किसान कांग्रेस ने भी किया।।