राजधानी में चेन स्नेचिंग की घटनाओ में शामिल कोबरा गैंग के दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में..

0
317

राजधानी में चेन स्नेचिंग की घटनाओ में शामिल कोबरा गैंग के दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में..
जागो ब्यूरो देहरादून:राजधानी और उसके आसपास के इलाक़ों में बंदूक तान कर चेनस्नेचिंग और लूट की एक के बाद एक घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी,आख़िरकार पुलिस को दो शातिर लूटेरों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है,ये दोनों लुटेरे दिल्ली के कुख्यात कोबरा गैंग से ज़ुड़े हुए हैं,पुलिस ने दोनों आरोपियों से छः सोने की चेन, चोरी किये हुए पर्स, दो तमंचे सहित कारतूस भी बरामद किए हैं

राजधानी में लगातार हुई चेनस्नेचिंग और अन्य लूट की वारदातों से जहां लोगों में दहशत का माहौल है,वहीं पुलिस के लिए भी ये वारदातें सरदर्द बनी हुई थीं, कोबरा गैंग के ये लुटेरे वारदात को अंजाम देने से पहले अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट निकाल लेते थे या फिर फ़र्ज़ी नंबर प्लेट लगा देते थे,साथ ही घटना के तुरंत बाद दूसरे कपड़े पहनकर वहां से नौ-दो ग्यारह हो जाते थे, पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वो दिल्ली के कोबरा गैंग के साथ जुड़े हुए हैं और पहले भी कई राज्यों में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं,देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना बसंत विहार, रायपुर और ऋषिकेश कोतवाली में इस तरह की कई शिकायतें आने के बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम, सीसीटीवी आदि के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ़्तार कर लिया है

आरोपी पुलिस चेकिंग के दौरान हड़बड़ाहट में गाड़ी मोड़कर भागते वक़्त गिर गए थे,वहीं एक आरोपी मौके से फरार भी हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here