हे.न.ब.ग विवि के नवनियुक्त कुलसचिव डा. अजय कुमार खंड़ूड़ी ने कार्यभार ग्रहण किया

0
397

देहरादून/श्रीनगर । हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के नवनियुक्त कुलसचिव डा. अजय कुमार खण्डूड़ी ने आज पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डा. खण्डूड़ी इससे पूर्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।
डा. खण्डूड़ी ने अपनी सेवा की शुरूआत इण्डियन नेवी से की थी। वह केन्द्रीय सेवा के कई संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। आज पत्रकारों से वार्ता में कुलसचिव डा. खण्डूड़ी ने बताया कि विश्वविद्यालय में शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जायेगा। विश्वविद्यालय फैकल्टी व छात्रों से जाना जाता है। गुणवत्तापरक शोध व छात्रों को पढ़ाई का अच्छा माहौल देने के लिए भरसक प्रयास किए जायेंगे। छात्र-छात्राओं को बेहतरीन छात्रावास, पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी। नवनियुक्त कुलसचिव द्वारा विश्वविद्यालय की नैक एवं एनआईआरएफ रैंकिंग में गुणात्मक सुधार को अपनी प्राथमिकता बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here