डॉ. हर्षवन्ती बिष्ट भारतीय पर्वतारोहण संस्थान की अध्यक्ष चुनी गयीं..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
गत शनिवार 20 नवम्बर को भारतीय पर्वतारोहण संस्थान IMF मे चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हुयी,जिसमें प्रो0 हर्षवन्ती बिष्ट संस्थान की अध्यक्ष चुनी गयी, उन्हें कुल 60 मत प्राप्त हुये जबकि उनके प्रतिद्वंदी विंग कमांडर चौधरी को 37 मत प्राप्त हुये।संस्थान की कार्यकारिणी हेतु 11 सदस्य चुने गये जो देश के विभिन्न प्रान्तों से आये हैं,उत्तराखण्ड के रणवीर सिंह को कार्यकारणी में सर्वाधिक 81 मत प्राप्त हुये।उत्तराखण्ड में साहसिक पर्यटन को विकसित कर उसे रोजगार की अपार संभावनाएं हैं,जिसमें से पर्वतारोहण के क्षेत्र में काम करने वाली ,भारतीय पर्वतारोहण संस्थान( IMF)देश की सबसे बड़ी संस्था है।उत्तराखण्ड पर्यटन,वन विभाग और भारतीय पर्वतारोहण संस्थान (IMF) आपसी सामन्जस्य से उत्तराखण्ड के साहसिक पर्यटन को और ज्यादा विकसित कर युवाओं के लिये रोजगार के कई नये अवसर पैदा कर सकते हैं।