डीआरडीओ की एन्टी कोविड दवा लॉन्च..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
डिफ़ेंस रिसर्च एंड डेवलपमेन्ट आर्गेनाइजेशन (DRDO)जो मूलतः रक्षा क्षेत्र में हथियारों और अन्य जरूरतों पर अनुसन्धान कर देश की रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करता है,के वैज्ञानिकों ने देश को कोरोना संकट से बाहर निकालने में बड़ा योगदान दिया है,डीआरडीओ की एंटी-कोविड दवा 2DG(टू डी आक्सी डी ग्लूकोस) आज से मरीजों को मिलनी शुरू होने जा रही है।देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज सुबह इस एंटी-कोविड ड्रग के पहले बैच को लॉन्च किया,इसकी पहली खेप दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों तक पहुंचाई जायेगी,पहली खेप में कुछ चुनिंदा अस्पतालों में इसकी 10,000 खुराक उपलब्ध करायी जायेगी,यह दवा पैकेट में पाउडर के रूप में उपलब्ध होगी और इसको पानी में घोलकर पिया जा सकेगा,डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने दावा किया गया है कि इस दवा के सेवन से कोविड मरीज की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम होगी और इसके सेवन के तीन दिनों में वह सामान्य तौर पर साँस ले सकेगा और कुछ ही दिनों में कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सकेगा!