बरसात में पहाड़ की सड़कों का सफर,जोख़िम भरे हैं रास्ते,सावधानीपूर्वक करें सफर!..
भाष्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
नि:संदेह पहाड़ों में ड्राइविंग का अपना मजा है,लेकिन हर मोड़ जोखिम भरा भी है,जरा सी चूक और जान सांसत में,निश्चय ही पहाड़ों में होने वाली दुर्घटनाएं बचने का मौका कम ही देती हैं,बारिश,धुंध और बर्फबारी के बीच तो सफर और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाता है,जब आप पहाड़ों के सफर पर निकलें तो कुछ जरूरी बातें गांठ बांध लें, सफर करने से पूर्व मौसम की जानकारी और स्थानीय प्रशासन या आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क कर पूरी जानकारी लेकर ही आगे का सफर तय करें, क्योंकि आपकी जान की कीमत आपके पिकनिक से बहुत जरूरी है और आपके परिवार को भी आपकी जरूरत है,ये वीडियो उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाके का है,लिहाजा विडियो की गंभीरता को समझते हुए बरसात में सफर करें,कोशिश करें कि बरसात में घरों में रहें सुरक्षित रहें,सौजन्य से “जागो उत्तराखंड”