बच्चों के भविष्य को अंधकारमय करता शराब पीकर उत्पात मचाता शराबी प्रधानाचार्य ..

0
905

बच्चों के भविष्य को अंधकारमय करता शराब पीकर उत्पात मचाता शराबी प्रधानाचार्य ..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद की श्रीनगर विधानसभा के विकासखंड थैलीसैंण के प्राथमिक विद्यालय कुणेथ के प्रधानाचार्य,प्रदीप कुमार,पर स्कूल संचालित रहने की अवधि में शराब में धुत्त रह कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप है।जानकारी प्राप्त हुयी है कि उक्त प्रधानाचार्य वर्ष 2008 से इस स्कूल में नियुक्त है,लेकिन इनकी शराबी लत से परेशान होकर कई अभिवावकों ने अपने बच्चों का नाम स्कूल से कटवा लिया है और अब स्कूल में सिर्फ़ 47 बच्चे रह गये हैं,आरोपी प्रधानाचार्य पूर्व में स्कूल में ही निवास भी करता था,लेकिन शराब पीकर ग्रामीणों के साथ हंगामा करने पर वर्ष 2018 में स्थानीय ग्रामीणों ने इन्हें स्कूल में निवास नहीं करने दिया और तब से स्कूल सहायक अध्यापक विनोद चौहान की देखरेख में चल रहा है,गाँव के प्रधान मनवर सिंह ने “जागो उत्तराखण्ड” को भेजे गये वीडियो संदेश के माध्यम से अवगत कराया कि उन्होंने मामले की शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी थैलीसैंण और पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी से भी की ,लेकिन दोनों के स्तर से उक्त प्रधानाचार्य पर अभी तक कोई भी अनुशासनात्मक कार्यवाही न होने से ग्रामीण अपने बच्चों के भविष्य के प्रति बेहद चिंतित और आशंकित हैं और जल्द उक्त शराबी प्रधानाचार्य का तबादला अन्यत्र न होने पर स्कूल से सभी बच्चों का नाम कटा लेंगे,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जनपद के शिक्षा विभाग की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here